भिण्ड, 05 अप्रैल। शहर कोतवाली थाना क्षेत्रांतर्गत बिजली घर के पीछे अग्रवाल चौराहा भिण्ड से पुलिस ने पांच लोगों को हारजीत का दांव लगाते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5100 रुपए नगदी बरामद कर उनके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम को पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि बिजली घर के पीछे अग्रवाल चौराहा भिण्ड पर कुछ लोग हारजीत का दांव लगा रहे हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ लिया और उनके कब्जे से 5100 रुपए नगदी एवं ताश की गड्डी बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम विशाल शाक्य निवासी सुभाष नगर भिण्ड, रामू राजावत निवासी छोटी भारौली, जयप्रकाश भदौरिया, रोहित वर्मा निवासीगण वाटर वक्र्स भिण्ड, बबलू शाक्य निवासी बीटीआई रोड भिण्ड बताए हैं।