ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में शाप्रावि दीनपुरा मिला बंद

भिण्ड, 04 अप्रैल। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भिण्ड सुदामा सिंह भदौरिया ने सोमवार को विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शासकीय प्राथमिक विद्यालय दीनपुरा खोड़ बंद पाया गया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जो स्कूल बंद पाए जाएंगे उन पर कारवाई की जाए। बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।