12 बोर बंदूक, दो कारतूस के साथ एक गिरफ्तार

भिण्ड, 03 अप्रैल। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पावई थाना पुलिस ने 12 बोर बंदूक, दो कारतूस के साथ किसी बारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पावई थाना प्रभारी सुधाकर सिंह तोमर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम बिरगवां में दो पक्षों के बीच हुए मामूली विवाद के चलते एक पक्ष का एक व्यक्ति बंदूक लेकर किसी बारदात को अंजाम देने की नियत से घूम रहा है। थाना पुलिस ने अटेर एसडीओपी सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्ग दर्शन में घेराबंदी कर आरोपी उम्मेद सिंह पुत्र शंकर सिंह भदौरिया निवासी पावई को दबोच कर उसके कब्जे से एक अवैध 12 बोर बंदूक तथा दो जिंदा कारतमस जब्त किए है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।