भिण्ड, 03 अप्रैल। मेहगांव एसडीएम वरुण अवस्थी गत दिवस दंदरौआ धाम पहुंचे, उन्होंने डॉक्टर हनुमान के दर्शन कर पूजा-अर्चना की और धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज सुख एवं समृद्धि का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर मंहत रामदास जी ने एसडीएम वरुण अवस्थी से मंगलवार और शनिवार को दंदरौआ धाम में डॉक्टर हनुमान जी के दर्शन करने आने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने के संबंध में चर्चा की। इस मौके पर मौ थाना प्रभारी शिवसिंह यादव, रामवरन पुजारी, जलज त्रिपाठी, रामजीलाल राजौरिया, अंकित शास्त्री, नरसी दद्दा, मिच्चू बाबा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।