चाय के होटल से 30 हजार की शराब पकड़ी

भिण्ड, 03 अप्रैल। गोहद थाना पुलिस ने इलाके ग्राम डिमरन पाली में संचालित एक चाय के होटल से करीब 30 हजार रुपए कीमत की अवैध शराब जब्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक गोहद थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि क्षेत्र के ग्राम डिमरन पाली में राकेश राणा पुत्र बलवंत राणा के चाय के होटल में काफी मात्रा में देशी शराब की पेटियां रखी हुई हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बताए गए स्थान की घेराबंदी कर चाय के होटल से सात पेटी अवैध देशी शराब की जब्त कर ली। पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपए बताई गई है। साथ ही आरोपी राकेश राणा पुत्र बलवंत राणा निवासी ग्राम डिमरन पाली थाना गोहद को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।