भिण्ड, 03 अप्रैल। रौन थाना क्षेत्र के ग्राम पचोखरा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के ऊपर मारपीट, गाली गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के विरुद्ध क्रॉस मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक रामकृष्ण सिंह पुत्र रामपाल सिंह राजावत निवासी ग्राम पचोखरा ने थाना पुलिस को बताया कि शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते गांव के ही निवासी रामकिशोर पुत्र सुरेश सिह राजावत एवं मुकेश सिह उर्फ सूरज पुत्र रामकिशोर राजावत निवासीगण ग्राम पचोखरा थाना रौन ने पुरानी रंजिश के चलते गालियां दी, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उधर रामकिशोर सिंह पुत्र सुरेश सिह राजावत निवासी ग्राम पचोखरा ने रामकृष्ण सिंह पुत्र रामपाल सिंह राजावत निवासी ग्राम पचोखरा पर गाली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों ने घटना स्थल रविन्द्र सिंह सिकरवार का खेत मौजा पचोखरा बताया है। थाना पुलिस ने दोनों पक्षों के फरियादियों की रिपोर्ट पर से दोनों पक्षों के विरुद्ध भादवि की धारा 323, 294, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना आरंभ कर दी है।