भिण्ड, 02 अप्रैल। शहर की कीर्ति स्तंभ के पीछे बनी झुग्गी झोपडिय़ों में रहने वाले लोगों के बीच पहुंचकर हम फाउण्डेशन शाखा भिण्ड द्वारा हिन्दू नववर्ष एवं गुड़ी पड़वा पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हम फाउण्डेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली, जिलाध्यक्ष शैलेश सक्सेना, शाखा उपाध्यक्ष अरविंद पावक, सचिव योगेश शर्मा, विकास कुशवाह, शैलेन्द्र यादव, सोनू कुशवाह, विवेक बघेल, सचिन बघेल आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. इकबाल अली ने कहा कि जिस के संरक्षण में सभी धर्म, जाति एवं वर्ग के लोग पोषित होते हैं, उसका नाम हिन्दुत्व है। उन्होंने कहा कि हिन्दू नववर्ष प्रतिपदा के दिन पृथ्वी का अवतरण हुआ था और मानव की उत्पत्ति भी। शैलेश सक्सेना ने बताया कि सृष्टि का प्रथम ध्वनि ओम एवं द्वितीय ध्वनि मां तथा इसके साथ भाषा की प्रथम उत्पत्ति वर्ष प्रतिपदा के दिन हुई। कार्यक्रम के अंत में अरविंद पावक और योगेश शर्मा द्वारा झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को और रोली टीका लगाकर बिस्किट वितरण किए गए।