भिण्ड, 31 मार्च। नगर परिषद फूफ के सामने थाने से महज दो सौ मीटर पहले ईंट से भरा ट्रेक्टर, तूरी से भरी डीसीएम और रेत से भरा ट्रक एक साथ पलट जाने के कारण काफी लंबा जाम लग गया। वाहन पलटने की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन टोल पर मौजूद हाइड्रा के खराब होने के कारण जाम खुलने में काफी समय लगा।