वैक्सिनेशन बढ़-चढ़कर करवाएं, अफवाहों पर ध्यान न दें : डॉ. यादव

उमंग और उत्साह के साथ हिमांशु कॉन्वेंट विद्यालय बना वेक्सीनेशन महाअभियान का हिस्सा

भिण्ड, 31 मार्च। नगर दबोह में 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया। जिसमे वैक्सीनेशन के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। गुरुवार को हिमांशु कॉन्वेन्ट स्कूल दबोह में कोविड टीकाकरण महाअभियान का हिस्सा बना, जिसके चलते विद्यालय में बच्चों के स्वागत के लिए विशेष रूप से सजाया और संवारा गया था। सुबह 10 बजे से ही बच्चों ने टीकाकरण केन्द्र हिमांशु कॉन्वेन्ट स्कूल पहुंचकर अपनी और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन की 106 बच्चों में पहली डोज लगवाईं एवं डरने वाले बच्चों को समझाकर वैक्सिनेशन करवाने में सहयोग किया।
नगर दबोह के मेडिकल ऑफिसर डॉ. शरद यादव ने टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण कर बच्चों का हाल चाल जाना और बच्चों को उत्साह वर्धन किया, बच्चों एवं अभिभावकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि कोविड से सुरक्षा का सबसे सुरक्षित और कारगर उपाय वैक्सीनेशन ही है, कोविड के टीके से न केवल हम स्वयं को सुरक्षित करते हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी सुरक्षा कवच बनाते हैं, आप सभी बच्चे वैक्सिनेशन बढ़-चढ़कर करवाएं, डरने की कोई बात नहीं है, अफवाहों पर ध्यान न दें।