गेंहू विक्रय के लिए स्लाट बुकिंग शीघ्र कराए किसान

भिण्ड, 31 मार्च। जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डे ने किसानों से कहा है कि गेहूं विक्रय के लिए स्लाट बुकिंग शीघ्रता से करवाएं, जिससे गेंहू विक्रय के समय असुविधा न हो, गेहूं विक्रय के लिए किसानों द्वारा एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केन्द्र से स्लाट बुकिंग करने का प्रावधान किया गया है।
जिला अपूर्ति अधिकारी ने कहा है कि किसान स्वयं के मोबाइल, ग्राम पंचायत, उपार्जन केन्द्र पर नि:शुल्क स्लाट बुकिंग करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सभी किसान एमपी आनॅलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे पर प्रति स्लाट बुकिंग का 10 रुपए निर्धारित किया गया है। एमपी आनलाइन, सीएससी, लोकसेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे द्वारा निर्धारित राशि से अधिक राशि किसी भी स्थिति में किसान से प्राप्त न करें। उन्होंने समस्त गेंहू उपार्जन केन्द्र प्रभारी, ऑपरेटरों को निदेर्शित किया है कि अपने-अपने क्षेत्र के किसानों को सूचित कर तत्काल स्लाट बुकिंग करवाएं।