होली मिलन समारोह एवं फाग का हुआ आयोजन

भिण्ड, 21 मार्च। रंगों के पर्व होली का उत्साह कम नहीं हो रहा है, नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी होली मिलन से लेकर फाग गायन के आयोजन किए जा रहे हैं। कांग्रेस के आईटी सेल के विधानसभा सहयोजक गोविन्द शाक्य ने अपने वार्ड क्र.11 में होली मिलन और फाग गायन का आयोजन किया। इस समारोह में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं और निवासियों ने भाग लिया।
आयोजन में पहले फाग गायन हुआ, फिर होली मिलन का आयोजन किया गया, कार्यकर्ताओं और वार्डवासियों का गोविन्द शाक्य ने अबीर और गुलाल लगाकर स्वागत किया। समारोह में पहुंचे सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर गले मिलकर, आपसी भाईचारे का संदेश दिया। इस दौरान फाग कलाकारों ने जमकर फाग का गायन किया ढोलक पर लालजी ग्याराम शाक्य और गायन प्रस्तुति कलाकारों में वनखडीलाल, श्यामसुंदर शर्मा, चंदन शाक्य, रामविलास, भगवान दास, शौकीराम, शिवचरण पारखी, रमेश भादौरिया, शिवदयाल दबोहा ने फाग गायन से समा बांधा और लोग उनका उत्साह वर्धन करते रहे। इस मौके पर कांग्रेस के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय भूता, कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, आईटी सेल के जिला संयोजक दीपक दुबे दीपू, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव आशीष भारद्वाज, समाज कल्याण प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजवीर खन्ना, वीरप्रकाश श्रीवास्तव, पिंटू शर्मा उपस्थित रहे।