भिण्ड, 21 मार्च। आरकेवीएम स्कूल फूफ में सोमवार को सिंगल यूज प्लास्टिक से दूरी बनाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि साइकिलिस्ट बृजेश शर्मा थे।
साइकिलिस्ट बृजेश शर्मा द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से दूरी बनाने मुहिम चलाई जा रहे है, वे अभी तक करीब 15 राज्यों में 40 हजार किमी से भी ज्यादा साइकिल से दूरी तय करके विभिन्न विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठानों में पहुंचकर विद्यार्थियों अधिकारियों और आम लोगों से मुलाकात कर सिंगल यूज प्लास्टिक के नुकसान के बारे में बता चुके हैं।
आरकेवीएम स्कूल में बृजेश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिंगली प्लास्टिक के उपयोग से पर्यावरण और जल प्रदूषित होता है और जानवर प्लास्टिक को खाते हैं, जिससे उनकी मौत हो रही है और जमीन की उर्वरक शक्ति भी कम हो रही है। बृजेश शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक को उपयोग ना करने के विद्यार्थियों को बहुत सारे तरीके बताएं और विद्यार्थियों को शपथ दिलवाई आज से कोई सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेगा। कार्यक्रम में पूर्व नप अध्यक्ष संतोष शर्मा, संजीव शर्मा, अनुज दीक्षित, कृष्णमुरारी दीक्षित, धीरेन्द्र दीक्षित उपस्थित रहे।