पंजाबी होला मोहल्ला थीम पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर का होली मिलन समारोह आयोजित

होली पंजाबी तड़क के सुपरहिट बॉलीवुड गाने पर मैंबरों ने किया डांस

ग्वालियर, 20 मार्च। अरे जा रे हट नटखटना छू रे मेरा घूंघट पलट के दूंगी आज तुझे गाली रे…, होली खेले रघुवीरा अवध में होखेले रघुवीरा अरे…, रंग बरसे भीगे चुनर वाली, रंग बरसे…, होली के दिन दिल खिल जाते हैं…, जैसे महिला पंजाबी सूट और पुरुष पंजाबी कुर्ता पजामा परिधान में कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद-संगीता सौगानी, प्रणव-आस्था पाटनी, शोभित-निशा पाटनी, सुशांत-प्रीति गौधा, रवि-रागिनी जैन, विकास-कविता पाटनी, अजय-अंजू जैन ने सामूहिक होली के गीतों पर जमकर डांस किया तो सभागार में तालियों गडग़ड़हाट गूज उठीं। होली मिलन पंजाबी होला मोहल्ला थीम पर हुआ। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्वालियर की ओर से रविवार को नई सड़क स्थित तेरहपंथी धर्मशाला में होली मिलन समारोह में रंगरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गए।


जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सोशल ग्रुप के संरक्षक विकास गंगवाल, अनिल शाह व निर्मल पाटनी थे। अध्यक्षता संस्थापक अध्यक्ष अंकित पाटनी ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ कु. मानवी ने मंगचरण नृत्य प्रस्तुति दी। संस्था के अध्यक्ष पुलक-शिल्पी जैन, सचिव विपिन-सुनीता जैन एवं हितेन्द्र-प्रियंका बोहरा कोषाध्यक्ष ने अतिथियों एवं मैंबरों ने गुलाब के फूलों से होली खेलने के साथ केशरिया तिलक लगकर बधाई दी।

होली थीम पर महिलाओं ने ये गेम्स खेले

इस होली मिलन कार्यक्रम में बल्ले बल्ले, गिद्दा डांस, स्वागत नृत्य (संयोजकों द्वारा), कपल गेम, बच्चों का हल्ला, मेगा हाउजी, पंजाबी डीजे आदि आयोजन किया गया।

बुलेट पर सेल्फी जोन का आंनद लिया

समारोह स्थल पर पंजाबी थीम पर सेल्पी जोन मनाया गया था। जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे बुलेट पर सेल्फी का आंनद उठा रहे थे। साथ में मैंबर गुप फोटो की सेल्पी जमकर हुई।