दीनदयाल मण्डल के वार्ड 52 में भाजपा ने चलाया स्वच्छता अभियान, मौके पर ही कराई समस्याएं हल

ग्वालियर, 20 मार्च। ग्वालियर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के उद्देश्य पं. दीनदयाल उपाध्याय मण्डल के वार्ड क्र.52 में मण्डल अध्यक्ष चेतन मंडलोई के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने स्वच्छता जागरुकता अभियान चलाया। अभियान के तहत वार्ड की गली, मोहल्लों में घूम-घूम कर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता का संदेश दिया। वार्ड वासियों द्वारा जिला अध्यक्ष माखीजानी को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर माखीजानी ने जिम्मेदार अधिकारियों को मौके पर ही दिशा निर्देश देकर समस्या का निदान कराया। उन्होंने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं वार्ड वासियों को स्वच्छता रखने और गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हम सबको अपना ग्वालियर सबसे स्वच्छ, सबसे सुंदर बनाना है और यह पुनीत कार्य सिर्फ जनभागीदारी के साथ ही सफल हो सकता है। इसीलिए आप सभी स्वच्छता अभियान में सहयोग करें।
अभियान के उपरांत युवा नेता शुभम चौधरी के निजी निवास पर जिला अध्यक्ष कमल मखीजानी सहित सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने चाय पर चर्चा करते हुए स्वच्छता अभियान को और तीव्रता प्रदान करने के लिए विचार-विमर्श किया। व पूर्व विधायक घनश्याम सिंह पिरौनिया को जन्मदिन की बधाइयां दी। अभियान में पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया, पूर्व सभापति लालजी जादौन, शर्मिला कुशवाह, रुकमणी जोशी, शुभम चौधरी, जनवेद चौरसिया, बंटी भदौरिया, लाखन तोमर, आदित्य भदौरिया, आनंद नेगी, महीपत गुर्जर, पवन उपाध्याय, मोनू सिकरवार, विकास गौतम, सीमा शर्मा, नरोत्तम जादौन, सुमन चौरसिया, रानी गौड, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे।