भिण्ड, 19 मार्च। मेहगांव थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम जीसकपुरा की पुलिया के पास एनएच 719 पर आर्टिगा एवं लोडिंग वाहन में आमने सामने भिड़न्त हो गई। जिससे आर्टिगा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा तीन लोगों को मामूली चोट आई है। दुर्घटना शनिवार की शाम को हुई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।
बाईक की टक्कर पैदल जा रहा व्यक्ति घायल, मामला दर्ज
भिण्ड। देहात थाना क्षेत्रांतर्गत पातीराम पेट्रोल पंप के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड पर मोटर साइकिल सवार ने पैदल जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी बाईक चालक के विरुद्ध धारा 279, 337 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार फरियादी रामौतार पुत्र ऊदल सिंह जाटव उम्र 42 साल निवासी डांग थाना गोहद चौराहा ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की दोपहर में वह पैदल कहीं जा रहा था तभी पातीराम पेट्रोल पंप के पास भिण्ड-ग्वालियर रोड मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.जी.6786 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर उसे टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया।