सड़क दुर्घटना में आरक्षक की मौत

भिण्ड, 19 मार्च। जिले के रौन थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक धनीराम बाथम की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना की खबर लगते ही पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।
जानकारी के अनुसार लहार अुनविभाग के रौन थाने में पदस्थ आरक्षक मनीराम बाथम शनिवार को किसी के साथ काम से मोटर साइकिल से लहार की ओर आ रहे थे, जैसे ही वह बालाजी मन्दिर के पास आए तो वह सड़क पर खतरनाक मोड़ पर अपनी बाइक नहीं मोड़ पाया और बाइक बालाजी कॉलेज के गेट से टकरा गई। बाईक टकराने से उनकी मौके पर मौत हो गई।