गोहद महोत्सव मेला प्रदर्शनी एवं मीना बाजार का निगम अध्यक्ष ने किया औपचारिक उद्घाटन

भिण्ड, 15 मार्च। गोहद नगर में लॉकडाउन के बाद गोहद महोत्सव मेला प्रदर्शनी एवं मीना बाजार का आयोजन मेला प्रबंधन द्वारा किया गया है। जिसमें खाना, खरीदी, मनोरंजन सभी एक जगह, एक साथ मिल रहे हैं। जिनमें हैण्डलूम, हैंडीक्राफ्ट, ज्वैलरी, रेडीमेड गारमेंट्स, सोफ्टी, चाट, जूस, पॉपकॉर्न केन्द्र आदि संचालित हैं। जो 26 मार्च तक रोजाना दोपहर 12 बजे से रात्रि 10 बजे तक निरंतर चलेगा। इसमें हर सेक्टर में भारी भीड़ नजर आती है, पूर्व में मेले का उद्घाटन करने के लिए संत रविदास हथकरघा विकास निगम के अध्यक्ष रणवीर जाटव को आमंत्रित किया था, लेकिन परिस्थिति वश में उपस्थित नहीं हो पाए थे। जिसका आज औपचारिक शुभारंभ करने के लिए मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां विधि विधान से पूजा पाठ करते हुए फीता काटकर शुभारंभ किया। साथ ही मेले में भ्रमण करते हुए मेले का लुफ्त उठाया। मेले का अवलोकन कर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि गोहद में ऐसे आयोजनों से जहां लोगों में नई ऊर्जा पैदा होगी, वही ंकई छोटे-मोटे हाथ ठेला मजदूरों को भी एक महीने तक अच्छा रोजगार मिल सकेगा।