कोविडकाल के बिल माफ होने से आमजन और किसानों को मिलेगी राहत : गुर्जर

भिण्ड, 14 मार्च। बिजली बिलों पर मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा की है, जिसमें 48 लाख बिजली उपभक्ताओं का कोविड काल के बिल माफ होंगे। जिन लोगों ने बिलों का भुगतान कर दिया है उनकी राशि अगले बिलों में की समायोजित जाएगी। इस योजना के लिए भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नाथूसिंह गुर्जर ने मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
भाजपा मीडिया सेंटर से जारी विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री के दोनों फैसले आमजन और किसान हित में हैं। जिससे मप्र के हर जिले को लाभ पहुंचेगा। हमारे भिण्ड के आमजन और किसानों को राहत मिलेगी।