रायफल सहित चोरी का माल बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार

बेसली पुल पर हुई ट्रक लूट एवं तीन बड़ी चोरियों का खुलासा

भिण्ड, 11 मार्च। देहात थाना क्षेत्र में बेसली नदी के पुल पर दो ट्रकों से की गई लूट एवं चोरी की तीन बारदातों का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की रायफल एवं अन्य सामान बरामद कर लिया है।
देहात थाना प्रभारी को जरिए मुखबिर मिली सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर आरोपीगणों की घेराबंदी हेतु रणनीति तैयार कर टीम बनाई गई। भिण्ड में लगातार घटनाओं को अजाम देने वाले भारोली रोड बेसली नदी के पुल पर ट्रकों की लूट में शामिल चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने आरोपियों ने बताया कि 29 जून 2021 के रात्रि दो बजे हम चार लोगों ने ट्रकों पर फायर कर रोड पर लकड़ी डालकर दो ट्रकों क्र. यू.पी.75 ए.टी.9952 एवं ट्रक क्र. यू.पी.25 सी.टी.5006 से लूट करना स्वीकार किया। आरोपीणों ने एक ट्रक 12 हजार रुपए व दूसरे ट्रक से 53 हजार रुपए लूट कर बीहड़ के रास्ते भाग जाना बताया। लूट के इस अपराध में एक आरोपी अभी फरार है।
गिरफ्तार आरोपियों में एक आरोपी ने अपने अन्य दो साथियों के साथ तीन बड़ी चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया। जिनमें पहली चोरी नौ मई 21 को संतोष नगर भिण्ड से यूरोन खान के मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत 98 हजार रुपए की चोरी एवं 14 जून 21 को धर्मनगर घर संसार को सामने से शिवराज सिंह कुशवाह के मकान से सोने चांदी के जेवरात समेत कुल एक लाख 50 हजार रुपए की चोरी तथा 30 सितंबर 2021 को आर्मी जवान राघवेन्द्र सिंह चौहान निवासी अशोक नगर वृन्दावन गार्डन के सामने भारौली रोड के मकान से सोने चांदी के जेवरात करीब 55 हजार रुपए एवं एक लाईसेंसी 315 बोर की रायफल व 10 राउण्ड चोरी करना स्वीकार किया गया। चोरी में शामिल एक सह आरोपी को और गिरफ्तार किया है।

यह माल हुआ बरामद

बैसली पुल पर ट्रकों से लूट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 4800 रुपए व घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डे जप्त किए गए। घटना में प्रयुक्त बंदूक व शेष मशरूका फरार आरोपी के पास से जब्त करना शेष है। गिरफ्तार आरोपी आदतन एवं शातिर किस्म के है जो पूर्व में भी कई वारदातों में जेल जा चुके है। उक्त तीनों चोरियों में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सोने चांदी के जेवरात एवं एक 315 बोर की रायफल सहित पांच राउण्ड सहित कुल मशरूका लगभग तीन लाख रुपए का जब्त किया गया है।