जिला न्यायाधीश ने प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी
भिण्ड, 11 मार्च। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड द्वारा 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को रवाना किया गया।
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रचार वाहन को जिला न्यायालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। 12 मार्च को आयोजित होने वाली इस नेशनल लोक अदालत का विभिन्न माध्यमों से संपूर्ण जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इस अवसर पर सुनील दण्डौतिया जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उपस्थित रहे।
लोक अदालत में बकायादारों को मिलेगी अधिभार में छूट
मेहगांव। न्यायालय प्रांगण मेहगांव में 12 मार्च को सुबह 11 बजे लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेहगांव नगर परिषद के कर बकायादारों को अधिभार में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
नगर परिषद मेहगांव मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसाधारण के हितों को ध्यान में रखते हुए बकायादारों द्वारा जमा की धनराशि के साथ अधिभार नहीं लगेगा, जिससे लोक अदालत मे उपस्थित होकर अधिभार में मिलने बाली छूट का लाभ उठाएं और नगर परिषद की बकाया राशि जमा कराएं।