मेहगांव के विकास को प्राथमिकता के आधार पर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा : मंत्री ओपीएस

मेहगांव विधानसभा क्षेत्र को वर्ष 2022-23 के लिए मिली सौगात
 नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति जताया आभार

भिण्ड, 11 मार्च। मप्र विधानसभा में वर्ष 2022-23 के बजट सत्र में मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ों रुपए की स्वीकृति मिली है, जिसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के प्रति क्षेत्रीय जनता की ओर से प्रदेश के नगरीय प्रशासन आवास राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने आभार व्यक्त किया।
राज्यमंत्री एवं मेहगांव विधायक ओपीएस भदौरिया ने कहा कि मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट में विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है, जिसमें मुख्य मार्ग से भारौलीकलां, भिण्ड अमन से स्कूल एवं बरौला भारौलीखुर्द रामपाल बाबा रोड तीन करोड़ 50 लाख, बरोसा-मौ मार्ग हाय सायना कनातल छह करोड़, मेहगांव नगर परिषद के लिए 11 करोड़, इधर की पुल 18 करोड़, बहादुरपुरा पुल 10 करोड़, सुमितपुरा पाली मार्ग नौ करोड़, बालापुरा दौसा मार्ग तीन करोड़ 50 लाख के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा। यह पुल बाढ़ के बढ़ते हुए प्रकोप के कारण ध्वस्त हो गए थे, जिनका पूरे निर्माण किया जाएगा। प्रदेश की भाजपा सरकार ने हमेशा मेहगांव के विधानसभा क्षेत्र को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।
राज्यमंत्री भदौरिया ने कहा कि विकास कार्य ही हमारे लिए सर्वोपरि है, विकास के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मेहगांव विधानसभा क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद देता हूं।