भिण्ड, 09 मार्च। राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के आदेशानुसार विद्यालय जनशिक्षा केन्द्र विकास खण्ड एवं जिला स्तर पर टीएलएम शिक्षक सहायक सामग्री निर्माण प्रतियोगिता एवं मेले के आयोजन किए गए है। विकास खण्ड स्तर से हिन्दी, गणित एवं विज्ञान विषय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सहायक सामग्री का प्रदर्शन जिला स्तर पर डाईट में 14 मार्च को सुबह 11 बजे से किया जाएगा। जिला स्तर पर प्रत्येक विषय में से अपने विषय के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन करने हेतु समिति का गठन किया गया है।
प्राचार्य डाईट एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा गठित की गई समिति में विज्ञान विषय के लिए नवल सिंह भदौरिया सेवानिवृत्त शिक्षक, एसके गौतम प्राचार्य शा. उमावि अकोड़ा, जेएन पाठक व्याख्याता शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड, गणित विषय के लिए सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह भदौरिया, मनीष ओझा महाविद्यालयीन शिक्षा, कनिष्ठ व्याख्याता व्हीसी राजपूत एवं हिन्दी विषय के लिए सेवानिवृत्त व्याख्याता रामबहादुर शर्मा, शा. उत्कृष्ट उमावि भिण्ड के उमा शिक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया व कनिष्ठ व्याख्याता डाईट भिण्ड श्रीमती शीला गौतम को निर्णायक के रूप में रखा गया है। उक्त समिति सदस्य 14 मार्च को टीएलएम मेले एवं प्रतियोगिता में उपस्थित होकर अपने अपने विषय में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान का चयन करेंगे। जिला स्तर से चयनित सहायक शिक्षण सामग्री को संभाग स्तर पर भेजा जाएगा।