भिण्ड, 06 मार्च। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत मौ पहुंची संभागीय टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया, जिसमें कई सारी योजनाओं को देखा। वहीं नगर परिषद सीएमओ रमेश सिंह यादव और उनकी टीम को नाला सफाई को लेकर निर्देश दिए। अधिकारियों ने मौ बाजार में जाकर लोगों से जानकारी ली। शहर में रात और सुबह के टाइम झाड़ू लगती है, वहीं टीम को सभी योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद पॉजिटिव महसूस हुआ और अधिकारियों ने बताया कि आप नाले की सफाई करें। शहर के बीचो बीच नाले की गंदगी ठीक नहीं है। इस मौके पर संभागीय अधीक्षण यंत्री बीके करिया, कार्यपालन यंत्री सतेन्द्र सिंह यादव द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर निरीक्षण किया।
इनका कहना है-
आज संभागीय टीम आई थी, जिसने हमारे नगर परिषद के अंतर्गत एफएसटीपी प्लांट, सीएनडी और एमआरएफ सेंटर एवं नगर का निरीक्षण किया। साथ ही गोलम्बर चौक एवं सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय को साफ सफाई के निर्देश दिए।
रमेश सिंह यादव, सीएमओ नगर परिषद मौ