भोलेनाथ का अभिषेक करने रात से ही लाइन में लगे श्रृद्धालु
जिलेभर में धूमधाम से मना महाशिवरात्रि का पर्व
भिण्ड, 01 मार्च। महाशिवरात्रि का पावन पर्व मंगलवार को जिलेभर में श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया गया। यहां भिण्ड शहर के प्रमुख धार्मिक स्थल वनखण्डेश्वर मन्दिर पर कल शाम से ही कांवडिय़ों की लंबी कतार लगी रही। कांवड़ रात्रि 12 बजे से चढऩा शुरू हो गई थी, जो देर शाम तक चढ़ती रहीं। वहीं लाखों की संख्या में श्रृद्धालु वनखण्डेश्वर महादेव के दर्शन एवं अभिषेक के लिए पहुंचे। इसके अलावा शहर के कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर, छोलियाना महादेव मन्दिर, कालेश्वर महादेव मन्दिर, त्रयंवकेश्वर महादेव मन्दिर भी दिनभर श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहा। महाशिवरात्रि पर मेहगांव के साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम में कांंवडिय़ों का मेला लगा। तो वहीं बौरेश्वर महादेव मन्दिर के अलावा जिलेभर के शिव मन्दिरों में दर्शन एवं अभिषेक हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
महाशिवरात्रि पर कांवडिय़े श्रृंगीरामपुर से गंगाजल लाकर वनखण्डेश्वर मन्दिर पर चढ़ाते हैं। यहां सोमवार की रात्रि में ही वनखण्डेश्वर मन्दिर से लेकर माधौगंज हाट तक कांवरियों की कतार लग गई है। लंबी पैदल यात्रा कर आए कांवरियों में थकान के कोई लक्षण नहीं थे। उन्होंने पूर्ण भक्तिभाव के साथ मन्दिर में अपनी-अपनी कांवड़ों से शिवजी पर गंगाजल चढ़ाया। कांवड़ें मंगलवार की शाम तक चढ़ती रहीं। वहीं बड़ी संख्या में शिव भक्त रात्रि तक मन्दिर में बाबा वनखण्डेश्वर महादेव के दर्शन करने पहुंचे। यहां शहर में कई जगह कांवरियों के स्वागत और स्वल्पहार, फलाहार के लिए स्टाल लगाए गए हैं। इन पर कांवर लेकर आ रहे लोगों को खान-पान सामग्री उपलब्ध कराई गई। साथ ही इन जगहों पर भक्ति गीतों की गूंज हो रही है।
सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस
महाशिवरात्रि के अवसर पर वनखण्डेश्वर मन्दिर पर सैकड़ों की संख्या में श्रृंगीरामपुर से गंगजल भरकर कांवड़ लने वाले श्रृद्धालुओं ने मन्दिर में अपनी कांवड़ें चढ़ाईं। यहा मन्दिर समिति द्वारा बेरिकेट्स लगाकर कांवडिय़ों एवं अन्य श्रृद्धालुओं को दर्शह हेतु माधौगंज हाट से लेकर वनखण्डेश्वर मन्दिर तक बेरीकेट्स लगाए गए थे। मन्दिर समिति के लोग मन्दिर में अपनी सारी व्यवस्थाएं सम्हाले हुए थे। वहीं पुलिस प्रशासन भी चौकस दिखा। यहां पुलिस प्रशासन ने मन्दिर से लेकर गौरी किनारे तक के सारे रास्ते ट्रेफिक वाले बेरीकेट्से से बंद कर दिए थे। जिससे कोई वाहन कांवड़ वाले रास्ते पर न जा सके। साथ ही कई पॉइंटों पर पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात रहे जो वाहनों को मन्दिर वाले रास्ते पर जाने से रोकते रहे।
मेहगांव में महाशिवरात्रि पर हुआ विराट मेले का आयोजन
महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में लगे मेले में भी कांवडि़ए अपनी-अपनी कांवड़ें भागवान शिव अर्पित करने पहुंचे। यहां मेले में लाखों की तादात में लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। इस विराट महाशिवरात्रि मेला का आयोजन विगत पांच दशकों से किया जा रहा है। बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में बने शिव मन्दिर पर लगेे मेले में आस-पास के जिलों सहित अन्य प्रातों से भी भोलेनाथ के विग्रह पर गंगाजल से अभिषेक हेतु मां गंगा जी का जल कांवड (कांवर) लेकर पदयात्रा करते हुए महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ जी का विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ परिवार सहित अभिषेक किया। मेले लाखों की संख्या में भक्तगणों ने भगवान भोलेनाथ के दर्जन किए। मेला बमबम भोला के जयकारों से आसमान गुजांयमान हो गया। मेले को सुव्यवस्थित संपन्न कराने प्रशासन की अहम भूमिका रही।