लालबत्ती की पालकी में दूल्हा बन सवार होंगे भोलेनाथ, आज शहर में निकलेगी भव्य शिव बारात

महिला संगीत के साथ सजी शिव की झांकी, कढ़ी भात का बंटा प्रसाद

भिण्ड, 28 फरवरी। महाशिवरात्रि पर्व अंतर्गत जिलेभर के देवालयों पर आकर्षक सज्जा की गई है, शिवालय दूधिया रोशनी से नहा उठे हैं वहीं भगवान शिव का मनमोहक श्रंगार किया गया है।
महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व सोमवार को आयोजन समिति ने मण्डप, हल्दी रस्म, महिला संगीत और झांकी का आयोजन किया। महिलाओं ने भोलेनाथ को हल्दी लगाकर सगुन कर हल्दी रस्म निभाई साथ ही सभी ने भगवान शिव और माता पार्वती के भजन गाये। इस अवसर पर प्रसाद के रूप में कढ़ी-भात का वितरण किया गया।

महाशिवरात्रि के पूर्व मण्डप, हल्दी रस्म, महिला संगीत कर रस्म में उपस्थित महिलाएं

वहीं मंगलवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का विवाह माता पार्वती से होगा इसके लिए शिव बारात आयोजन समिति ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि दोपहर तीन बजे के बाद कालेश्वर मन्दिर से बारात शुरू होगी, जो शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए वनखण्डेश्वर मन्दिर पर समापन होगा। जिसके उपरांत वहां शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा। बारात की झांकी में सात बग्गी, सात बैंड और रथ पर विराजमान होकर सभी देवी देवता निकलेंगे। बारात में देवतागण, भूत प्रेत, ऋषि मुनि भी शामिल होंगे।

भव्य शिव बारात की दिव्य महाआरती कार्यक्रम आज

भारत तिब्बत सहयोग मंच एक सामाजिक संगठन है, जो कैलाश मानसरोवर की मुक्ति, तिब्बत की आजादी और भारत की सुरक्षा के संकल्प के साथ काम कर रह है। कैलाश मानसरोवर की चीन से मुक्ति हेतु भगवान भोलेनाथ के भक्तों के साथ भारत तिब्बत सहयोग मंच युवा विभाग के राष्ट्रीय महामंत्री अर्पित मुदगल द्वारा मंगलवार की शाम को शिव बारात की भव्य आरती कार्यक्रम का आयोजन भिण्ड नगर के स्थानीय परेड चौराहे पर किया जाएगा। उन्होंने सभी श्रृद्धालुओं से शिवबारात तथा भव्य महाआरती में शामिल होने की अपील की।