भिण्ड, 24 जनवरी। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में मानवता ग्रुप द्वारा मानवता की पाठशाला की बच्चियों को ड्रॉइंग प्रतियोगिता कराई गई एवं सभी बच्चियों को ड्राइंग, बुक एवं कलर सेट वितरित किए गए। जिन्हें पाकर बच्चियां अत्यंत खुश हुईं, जिस प्रकार इन रंगों से चित्रों में रंग भरे जाते हैं उसी प्रकार मानवता ग्रुप भी बालिकाओं को विभिन्न गतिविधियों से उनके जीवन में रंग भरने का कार्य करता है। यह कार्यक्रम कीर्तिस्तंभ मन्दिर के पीछे झोपड़ी बस्ती में किया गया एवं बच्चों को पुरुस्कार भी वितरित किए। इस अवसर पर सलोनी जैन, खुशी जैन, मैग्गी जैन, रानी जैन, आशा जैन, बबलू सिंधी, प्रभात राजावत, दीपक चावला, आरव जैन, आदि उपस्थित रहे।







