मनमानी विद्युत कटौती और किसानों को 24 घण्टे बिजली देने की मांग रखी
भिण्ड, 24 जनवरी। किसान कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र भदौरिया के नेतृत्व में विद्युत समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिलाध्यक्ष भदौरिया ने तहसीलदार आरएन खरे को ज्ञापन देते हुए बताया कि बिजली विभाग व्दारा अघौषित कटोती एंव मनमाने बिजली विल के साथ डीई गुप्ता द्वारा कराए गए कार्यों में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच किसी निष्पक्ष एजेंसी एवं वरिष्ठ अधिकारियों से कराई जाए।
इस दौरान जिला महामंत्री अमित दांतरे ने बताया कि जब से डीई अंकुर गुप्ता ने मेहगांव डिवीजन में पदभार संभाला है, मेहगांव डिवीजन में बिजली सप्लाई से लेकर बिजली विल एवं मेटीनेंस के नाम पर हुई जनता के साथ लूट का पर्दाफाश करने हेतु जांच कराए जाने हेतु आग्रह महामहिम राज्यपाल से किया है। विद्युत विभाग द्वारा किसानों एवं आम जन को विद्युत खपत से अधिक बिल थमाए जा रहे हैं तथा किसानो के द्वारा बिल जमा होने के उपरांत भी विद्युत कनेक्शन काट दिया जाता है, भ्रष्टाचार चरम सीमा है इसे बंद किया जाए। शहर में हो रही अघोषित विद्युत कटोती बंद की जाए, शहर मे स्ट्रीट लाइट चालू की जाएं। किसानों को बे मौषम वर्षात से फसल की हानि का मुआबजा दिया जाए।
मेहगांव तहसील में किसानों को पर्याप्त विद्युत सप्लाई नहीं दी जा रही है जो 24 घण्टे विहुत सप्लाई दी जाए। शहर के फुके ट्रांसफार्मर तुरंत बदले जाएं। ट्रांसफार्मर खराब होने पर बकाया बिल का 10 प्रतिशत जमा करने के बाद भी किसान व आमजन को महीनों घुमाया जाता है व रिश्वत लेकर तब ट्रांसफार्मर दिया जाता है, जब से डीई गुप्ता मेहगांव में आए हैं मब से भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है, इनके समय में किए गए मेंटीनेस व अन्य काम की तुरंत जांच कराई जाए, तो डीई द्वारा कराए गए कार्य में भ्रष्टाचार उजागर होकर शासन-प्रशासन एवं जनता के सामने आ सके। इसके अलावा भारौली व अन्य गांवों में आधे लोगों को मुआवजा मिला है व आधे लोगों को नहीं मिला है। इसलिए सब लोगों को मुआवजा दिलाया जाए। किसान एवं आमजन की समस्याओं को सात दिवस मे समाधान नहीं किया गया तो संगठन को मजबूरन बिजली कार्यालय का घेराव कर 31 जनवरी को ताला बंदी की जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
ज्ञापन देने वालों में किसान कांग्रेस कमेटी भिण्ड के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह भदौरिया, जिला कांग्रेस महामंत्री अमित दांतरे, उपाध्यक्ष रामहर्ष सिंह कुशवाह, रंजीत सिंह गुर्जर, जितेन्द्र भदौरिया, रामहेत सिंह भदौरिया, अजमेर सिंह गुर्जर, सुभाष राठौर, बृजेन्द्र सिंह कल्लू, रेखा भदौरिया, रजनी कुशवाहा, नागेन्द्र सिंह भदौरिया, राजेश सिंह भदौरिया, प्रदेश सचिव किसान कांग्रेस एडवोकेट आशीष भारद्वाज, भूपेन्द्र सिंह भदौरिया, संजू भदौरिया, लल्ला भदौरिया, रविन्द्र सिंह बरार गोहद, मनीष शिवहरे, नरोत्तम चौरसिया, कृष्ण गोपाल चौरसिया, नारायण सिंह भारौली, चंद्रभान सिंह, नीलम सिंह कुशवाह, आनंद बाथम, राहुल भदौरिया, सोशल मीडिया प्रभारी प्रदीप नागर, फेरन सिंह नरवरिया, प्रदीप भदरैरिया, इसरार खान, सुलेमान खान, बलजीत सिंह बराड़, सुरेन्द्र राजौरिया इत्यादि प्रमुख हैं।







