भिण्ड, 24 जनवरी। नगर पालिका परिषद गोहद द्वारा नपा प्रांगण में सीएमओ सतीश दुबे निर्देशन में पहलीबार आनंद उत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने ढोलक बाजे से लोक गीता का आनंद लिया। कार्यक्रम का शुभारंम आकाश त्यागी नोडल अधिकारी स्वच्छता द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कलाकारों को माला पहना कर किया गया। गायक कलाकारो में दिनेश ढोलक मास्टर, रायसिंह, गायक कलाकार, संतोष यादव, मालिखन यादव, रामप्रसाद, किशोरी, कक्का, बलवीर, पप्पू, वीरू, मन्नी, जयप्रकाश ने एक के बाद एक प्रस्तुति दी। लोगों ने जमकर कार्यक्रम का आनंद लिया।
कार्यक्रम में नगर पालिका कर्मचारी आशीष शर्मा, रामकिशोर भटेले मुकुंद शर्मा, सुमित कटारे, रामविलास सगर, लखन कुबेर, अमन श्रीवास्तव, पपेन्द्र जाटव, दिनेश शर्मा, राघवेन्द्र शर्मा, धर्मेन्द्र चतुर्वेदी एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित कलाकारों को शॉल देकर अभिवादन किया गया।







