कांग्रेस प्रवक्ता भारद्वज ने जहरीली शराब से हुई मौत पर प्रेसवार्ता कर कार्रवाई पर उठाए सवाल
भिण्ड, 20 जनवरी। रौन क्षेत्र के इंदुर्खी गांव के तीन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, जिस पर गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने प्रेसवार्ता कर भिण्ड पुलिस पर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के मुताबिक भिण्ड शहर के पास जहरीली शराब बनाने का काम बड़े जोरों शोरों से चल रहा था वो भी तब जब सूबे के मुख्यमंत्री ये चेतावनी भरा आदेश दे चुके हैं कि किसी भी जिले में यदि नकली शराब बनती पाई गई तो उसकी जिम्मेदारी उस जिले के पुलिस अधीक्षक की होगी। उक्त नकली शराब की फैक्ट्री में काम करने वाले इंदुर्खी निवासी तीन युवक फेक्ट्री से शराब लेकर अपने गांव गए और नकली शराब के सेवन से चार लोगों की तत्काल मौत हो गई। चूंकि इतने बड़े मामले को दबाया जाना मुनासिब नहीं था, इसलिए आनन फानन में एक थाना प्रभारी रौन को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि उनके क्षेत्र में इंदुर्खी गांव पड़ता है और दूसरे थाना प्रभारी सिटी कोतवाली राजकुमार शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि उन पर आरोप है कि उनके थाना क्षेत्र में नकली शराब की फैक्ट्री संचालित थी।
अब यहीं से असल माजरे का पोस्ट मार्टम शुरू करते हैं, सबसे पहले रौन थाना प्रभारी पर हुई कार्रवाई की बात करते हैं, रौन थाना प्रभारी उदयभान यादव को सस्पेंड करना बिल्कुल भी गले से नहीं उतर रहा है, क्योंकि मृतक शहर में संचालित नकली शराब फैक्ट्री से शराब लेकर इंदुर्खी गांव आए थे और वहां नकली शराब के सेवन की वजह से उनकी मृत्यु हुई, अब इसमें रौन थाना प्रभारी का क्या दोष, ये बात जनता को गले नहीं उतर रही क्योंकि न तो नकली शराब रौन थाना क्षेत्र में बिकती पाई गई और नाहीं फैक्ट्री वहां संचालित होती पाई गई। इसी केस का दूसरा पहलू जुड़ा है थाना सिटी कोतवाली और थाना देहात के बीच के लंबे अरसे से चल रहे शीत युद्ध का जिसका असल चेहरा तब उजागर हुआ जब नकली शराब फैक्ट्री के संचालन होने की जगह को लेकर दोनों थाना प्रभारी एक दूसरे पर आरोप मढ़ते नजर आए, जबकि उक्त जगह को एक अंधा भी भांपकर बता सकता है कि फैक्ट्री किस थाना क्षेत्र में संचालित थी।
ऐसे में बिना कोई ठोस विवेचना किए आनन फानन में दो थाना प्रभारियों पर पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई पर कांग्रेस प्रवक्ता अनिल भरद्वाज ने प्रश्न खड़े किए हैं। उन्होंने कहा पुलिस अधीक्षक ने उक्त कार्रवाई में निष्पक्षता कम और अपने सर पर पड़ रहे ओलो को बचाने का प्रयास किया है।
मुख्यमंत्री का आदेश हुआ हवा हवाई
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वज ने कहा कि मुख्यमंत्री का आदेश था जहरीली और नकली शराब से अगर किसी एक भी मृत्यु हुई तो जिले का पुलिस अधीक्षक जिम्मेदार होगा, तो चार-चार मौत के बावजूद भिण्ड पुलिस अधीक्षक पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या मुख्यमंत्री के आदेश सिर्फ हवा हवाई है?
आबकारी विभाग अब तक क्यो सोता रहा
जिले में लगातार नकली और जहरीली शराब के बनने और बिकने प्रकरण सामने आ रहे है तो आबकारी विभाग क्या तमाशा देखने के लिए बना है।
कांग्रेस ने सीआईडी या सीबीआई जांच की मांग की
कांग्रेस ने जिले में हुई असमय मौत की फिर से पुनरावृत्ति न हो इसलिए पूरे प्रकरण की सीबीआई या सीआईडी जांच की मांग की। साथ ही जिले में नकली और जहरीली शराब का बनने और बिकने पर पूर्ण प्रतिबंद लगे। मृतकों के परिवार को पांच पांच लाख का मुआवजा राशि देने की मांग भी की है।
मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ को भेजेंगे पत्र
कांग्रेस ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं होता तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को और मप्र के पुलिस महानिदेशक को पत्र भेजकर उच्च स्तरीय जांच की मांग करेंगे। प्रेसवार्ता में प्रवक्ता डॉ. अनिल भारद्वाज के साथ वरिष्ठ नेता संजय भूता एवं सोहन तिवारी भी मौजूद रहे।