भिण्ड, 20 जनवरी। एनएसयूआई के मेहगांव विधानसभा अध्यक्ष अंकित तोमर के नेतृत्व में गुरुवार को मेहगांव में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव का पुतला दहन किया गया। कोरोना महामारी के चलते ऑफलाइन परीक्षा करवाई जा रही है, जोकि छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
अंकित तोमर ने कहा कि एनएसयूआई मांग करती है कि ओपन बुक पद्धति से परीक्षाएं करवाई जाए, क्योंकि एक साल से सभी कक्षाएं ऑनलाइन लग रही हैं, तो छात्र ऑफलाइन परीक्षा कैसे दे सकता हैं, एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि जब तक बीजेपी सरकार ऑफलाइन परीक्षा की घोषणा नहीं करते हैं तब तक उसके खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे।
जिला प्रवक्ता रोहित शुक्ला ने कहा कि परीक्षा जरूरी हैं या छात्रों की जान, जब शिक्षा मंत्री ऑनलाइन बैठक लेते हैं तो छात्रों को ऑफलाइन परीक्षा क्यों, छात्रों का भविष्य खतरे में क्यों डाल रहे हैं। नगर अध्यक्ष अभिषेक ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा छात्रों की विरोधी रही है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष अभिषेक भदौरिया, डब्बू पंडित, विधानसभा उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, मोहित परमार, मीडिया प्रभारी सचिन बैश, श्यामू गुर्जर, अंशु भदौरिया, विधानसभा सचिव अंशुल शुक्ला, सूरज पचौरी, मनीष गुर्जर, आनंद भदौरिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।