मौ/भिण्ड, 19 जनवरी। शासकीय महाविद्यालय मौ में चल रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत ‘स्वामीजी के विचार’ विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के 19 जनवरी को समापन दिवस पर प्रथम वर्ष की छात्रा कृष्णा गौड़ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं द्वितीय स्थान सरोज कुशवाहा बीए प्रथम वर्ष को प्राप्त होने पर उन्हें पुरुष्कार दिया गया।
समापन दिवस के मुख्य अतिथि शिक्षाविद् अवतार सिंह यादव ने कहा कि युवा उत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन और पुरस्कृत होने से छात्रों का मनोबल बढ़ता है। उनको शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा अन्य क्षेत्रों में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है। मुख्य वक्ता समाजसेवी आचार्य संजीव मिश्रा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी न केवल छात्रों प्रेरणा स्त्रोत थे बल्कि देश के समस्त समाजसेवियों के भी प्रेरणापुंज थे। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. हरिशंकर सिंह कंसाना ने की। उन्होंने समस्त अतिथियों, छात्र-छात्राओं, अभिवावकों, समस्त कॉलेज का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. अमित दुबे, डॉ. देशराज सिंह, डॉ. जितेन्द्र पचोरिया, डॉ. पीयूष शर्मा, अमन चौधरी, मनीष पचौरी, सत्यदीप यादव, रवि कुशवाह सहित एनएसएस के छात्र मधुराज सिंह, कृष्णा गुर्जर की भूमिका रही। युवा सप्ताह के समस्त कार्यक्रमों में पूर्व छात्र मोहन सिंह यादव, मनोज सिंह यादव सहित अन्य कई अतिथि सम्मलित हुए।