भिण्ड, 19 जनवरी। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग से संबंध शासकीय योग प्रशिक्षण केन्द्र के निर्देशानुसार शिक्षा विभाग भिण्ड के तत्वावधान में जिले के सभी शा. हाईस्कूल एवं शा. उमावि के योग क्लब प्रभारी शिक्षकों की एक दिवसीय योग कार्यशाला का आयोजन डाइट भिण्ड में किया गया एवं वर्षभर योग कक्षा का संचालन करने वाले योग शिक्षकों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
कार्यशाला में पूरे जिले से 170 योग शिक्षक सम्मिलित हुए। योग कार्यशाला में चंबल संभाग के नोडल अधिकारी भोपाल से आए हुए देवीदयाल भारती अध्यक्ष रहे एवं ग्वालियर जिला योग प्रभारी एवं जॉइन डायरेक्टर ग्वालियर प्रतिनिधि, दिनेश चाढ़कर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी एचएस तोमर, जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन सिंह जादौन, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एमके तायल, डाइट भिण्ड के प्रभारी प्राचार्य पीएस चौहान एवं भिण्ड योग प्रभारी अतुल त्रिपाठी मंचासीन रहे। कार्यशाला में मंच संचालन समाजसेवी शिक्षक गगन शर्मा ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में देवीदयाल भारती ने योग के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि योग जीवन को परिवर्तित करने का बहुत अच्छा माध्यम है, इसके माध्यम से आप मन और मस्तिष्क में मजबूत होते हैं। इसी प्रकार दिनेश चाढ़कर ने कहा कि मैं मधुमेह की बीमारी से ग्रसित था, लेकिन जब से मैंने योग करना शुरू किया मेरी मधुमेह की बीमारी नियंत्रण में है एवं मुझे कभी ऊर्जा की कमी महसूस नहीं होती।
जिला शिक्षा अधिकारी एचएस तोमर ने सभी शिक्षकों से कहा कि कोरोना महामारी के कारण योग कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही अब आप अगले सत्र में योग कक्षा की तैयारी करें और अगले सत्र में विधिवत योग कक्षाएं लगाएं, जिससे कि हमारे बच्चे तन और मन से मजबूत होकर पढ़ाई कर सकें। जिला क्रीड़ा अधिकारी जीवन सिंह जादौन ने कहा कि मैं प्रतिदिन प्राणायाम करता हूं, योग को जीवन में अपनाने से ऊर्जा का संचार बना रहता है और ऊर्जा ही जीवन है, ऊर्जा विहीन व्यक्ति मृतक के समान है। जिला योग अधिकारी अतुल त्रिपाठी ने कार्यशाला में प्रतिवेदन का वाचन किया तथा योग शिक्षक प्रशांत भदौरिया ने आभार व्यक्त किया। कार्यशाला में राजवीर सिंह कुशवाह, अरुण तोमर, दीपिका कुशवाह, रितु शर्मा, इन्द्रसिंह नरवरिया, हेमलता कुशवाह, देवेन्द्र सिंह यादव, शशि आर्य, शिशुपाल सिंह भदौरिया, विजय शर्मा एवं बड़ी संख्या में योग शिक्षक उपस्थित रहे।