भिण्ड, 19 जनवरी। गोहद ब्लॉक के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्र.आठ मॉडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मिलकर कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया।
सेव द चिल्ड्रन की टीम द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार छूटे हुए लोगों का टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करवाया, जिसमें व्यवस्थित रूप से विश्राम कक्ष बनाया गया, टीकाकरण पश्चात 15 से 20 मिनट तक आराम से बैठना भी सुनिश्चित करवाया। साथ ही पेयजल की व्यवस्था की गई, सुचारू रूप से रजिस्ट्रेशन किया गया और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर आवश्यकता अनुसार मास्क भी वितरित किए गए। सेव द चिल्ड्रन की टीम के द्वारा लोगों को घर-घर जाकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया एवं टीकाकरण करवाना सुनिश्चित किया। कैम्प में 70 लोगों को टीकाकरण किया गया। शिविर में एएनएम श्रीमती अनीता कांकर, परियोजना समन्वयक जाकिर खान, श्रीमती रेखा भदौरिया, बृजेश कुमार, श्रीमती तमन्ना त्रिवेदिया, सिद्धार्थ सेंगर, गोविन्द रजक, जितेन्द्र माहौर, शिवम सिकरवार आदि लोग उपस्थित रहे।