आलमपुर में एयरटेल की इंटरनेट सेवा ध्वस्त

भिण्ड, 19 जनवरी। आलमपुर कस्बे में एयरटेल मोबाइल कंपनी की इंटरनेट सेवा बुरी तरह से ध्वस्त हो गई है। पिछले कुछ दिनों से देखने में आ रहा है कि रात आठ बजे के बाद आलमपुर कस्बे में एयरटेल मोबाइल कंपनी की इंटरनेट स्पीड इतनी कम मिलती है कि न तो लोग व्हाट्सएप चला पाते हैं और न ही फेसबुक का आनंद ले पाते हैं। एयरटेल मोबाइल कंपनी की इंटरनेट स्पीड न मिलने की वजह से आलमपुर कस्बे के एयरटेल उपभोक्ता बेहद परेशान है। लेकिन कंपनी के लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। कस्बे के अनेक लोगों का कहना है कि इंटरनेट एवं कॉल करने के लिए हम लोग एयरटेल कंपनी की मोबाइल सिम उपयोग कर रहे हैं। लेकिन हम लोगों को आलमपुर में इंटरनेट की 4जी स्पीड ठीक तरह से नहीं मिल रही है।