उत्कृष्ट विद्यालय में राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन
भिण्ड, 19 जनवरी। स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से मनाए जा रहे राष्ट्रीय युवा सप्ताह का समापन बुधवार को शा. उत्कृष्ट उमावि क्र.एक भिण्ड में हुआ। संस्था में संचालित विधिक साक्षरता क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम की अधक्षता प्राचार्य पीएस चौहान ने की और मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा सहायता अधिकारी देवेश शर्मा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा ने कहा कि स्वामी विवेकनंद ने भारतीय संस्कृति, वेदांत और योग को विश्व पटल पर पहचान दिलाने में महत्पूर्ण योगदान दिया। वे एक राष्ट्रीय संत थे, युग प्रवर्तक के रूप में वे हमेशा युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि स्वामीजी के दर्शन और विचारों को हमें आत्मसात करना चाहिए। उनका जीवन दर्शन पढ़कर उनके आदर्शों से युवाओं को अनंत ऊर्जा प्राप्त होती है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय युवा सप्ताह स्वामीजी की 159वीं जयंती के अवसर पर मनाया जा रहा है। इस राष्ट्रीय युवा वर्ष 2022 की थीम ‘इट्स ऑल इन द माइंड’ यानी ‘यह सब दिमाग में है’ रखी गई है। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियां निबंध एवं चित्रकला प्रतियगिता आदि ऑनलाइन संपन्न कराई गई तथा सूर्य नमस्कार का अभ्यास भी कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए घर पर ही स्वयं सेवकों ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी छात्रों ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पूर्णत: पालन करने की शपथ ली और अपने संकल्प को पुन: दोहराया कि हम सब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वयं सदैव मास्क पहनेंगे तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ व्याख्याता जेएन पाठक, उच्च माध्यमिक शिक्षक सतेन्द्र सिंह भदौरिया, धीरज सिंह गुर्जर सहित छात्र उदय प्रजापति, गौरव कुशवाह, आरती यादव, प्राची भदौरिया, श्वेता, अंशिका, रोहित, कृष्णा नरवरिया आदि उपस्थित रहे।