दो लाख रुपए शासन नियमानुसार स्वीकृति हेतु भेजा प्रस्ताव
भिण्ड, 18 जनवरी। एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने बताया कि सेवाराम पुत्र भोगीराम दोहरे उम्र 49 वर्ष, निवासी ग्राम जगदीशपुरा, तहसील लहार की गत 13 जनवरी को हृदयगति रुक जाने के कारण मृत्यु हो गई थी, मृतक सेवाराम कृषि मजदूरी कार्य करते थे जिनके वारिसान को तत्समय शासन द्वारा पांच हजार रुपए अंत्येष्टि हेतु दी जा चुकी है तथा मृतक का नाम संबल योजना में सम्मिलित होने से वारिसान को दो लाख रुपए शासन नियमानुसार स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है।
भ्रमण/ कार्यक्रमों में कोविड-19 की गाईड लाईन का करें पालन
भिण्ड। अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भिण्ड, अटेर, जिला शिक्षा अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भिण्ड एवं मुख्य नगर परिषद अधिकारी फूफ को पत्र जारी कर भ्रमण/ कार्यक्रमों के दौरान शासन द्वारा जारी की गई कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन अनिवार्य रूप से किया जाना सुनिश्चित करें। 18 जनवरी से जिले के भ्रमण पर प्रदेश के सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री का दौरा कार्यक्रम प्राप्त हुआ है।