नेत्रहीन परिवार के दो सदस्यों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत

भिण्ड, 18 जनवरी। एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने बताया कि नगर दबोह के वार्ड क्र.दो में निवासरत एक नेत्रहीन सदस्यों के परिवार के संबंध में मुझे सूचना मिली थी कि दबोह के वार्ड क्र.दो में नेत्रहीन परिवार रहता है, जिनको शासन से कोई सहायता नहीं मिलती है। इस तथ्य की जांच मैंने स्वयं नगर परिषद दबोह की टीम के साथ वार्ड क्र.दो दबोह में निवासरत रामसेवक विश्वकर्मा के परिवार में पहुंचकर पूछताछ की, जानकारी लेने पर पता चला कि रामसेवक पुत्र डरू विश्वकर्मा निवासी चौक मोहल्ला वार्ड क्र.दो दबोह नेत्रहीन नहींं है, उसे 600 रुपए प्रतिमाह वृद्धा पेंशन प्राप्त होती है, रामसेवक की पत्नी उम्र 55 वर्ष एवं पुत्र आशीष उम्र 26 वर्ष दोनों नेत्रहीन हैं, जिनके डॉक्यूमेंट्स (कागजात) लिए जाकर दोनों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन नगर परिषद दबोह से स्वीकृत करा दी गई है, इस परिवार में अन्योदय राशनकार्ड होने से 35 किग्रा राशन प्रतिमाह उचित मूल्य दुकान से प्राप्त हो रहा है।
रामसेवक की पुत्री श्रीमती मनीषा उम्र 35 वर्ष एवं श्रीमती मनीषा की पुत्री शिवन्या उम्र पांच वर्ष दोनों नेत्रहीन हैं किन्तु मनीषा की शादी ग्राम दावनी, तहसील सेवढ़ा, जिला दतिया में होने से वहीं रहती है तथा श्रीमती मनीषा को प्रति माह 600 रुपए पेंशन प्राप्त होती है, श्रीमती मनीषा के पति राजेन्द्र पुत्र रामरतन विश्वकर्मा निवासी ग्राम दावनी, तहसील सेवढ़ा, जिला दतिया में रहते हैं। इस प्रकार श्रीमती मनीषा और उसकी नेत्रहीन पुत्री शिवन्या दतिया जिले की निवासी होने से अब रामसेवक विश्वकर्मा निवासी दबोह के परिवार की सदस्य नहीं हैं, रामसेवक विश्वकर्मा निवासी दबोह को प्रधानमंत्री आवास तीन नवंबर 2021 को कलेक्टर द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है, जिसका डीपीआर बनने के लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है। डीपीआर राशि स्वीकृति उपरांत आवास तैयार करा दिया जाएगा।