किसान ने वापस प्राप्त की ज्वार, नहीं मिली शीलन

भिण्ड, 18 जनवरी। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि ज्वार एवं बाजरा अमानक स्तर का होने के कारण किसानों को वापिस किया जा चुका है। मौके पर उपस्थित किसान रामअवतार निवासी टुडीला ने बताया कि वह ज्वार वापिस प्राप्त करने आए, उन्हें ज्वार वापिस मिल गई और उन्हें कोई परेशानी नहीं है, ज्वार में शीलन नहीं पाई गई है।
जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय ने बताया कि जांच कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गोहद द्वारा की गई उनके द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि सेवा सहकारी संस्था चितौरा द्वारा ज्वार एवं बाजरा का समर्थन मूल्य पर केन्द्र संचालित किया जा रहा है। उक्त केन्द्र पर 23 किसानों द्वारा 1562.50 क्विटंल ज्वार एवं तीन किसानों 216 क्विटंल बाजरा समर्थन मूल्य पर विकय किया गया था। उक्त ज्वार एवं बाजरा अमानक स्तर का होने के कारण संबंधित किसानों को वापिस किया जा चुका है। मौके पर उपस्थित किसान रामअवतार निवासी टुडीला ने बताया कि वह ज्वार बापिस प्राप्त करने आए उन्हें ज्वार वापिस मिल गई है। उन्हें कोई परेशानी नहीं है। ज्वार में शीलन नहीं पाई गई। किसान महाराज सिंह निवासी टुडीला ने बताया है कि उन्हें ज्वार वापिस प्राप्त हो गई है। ज्वार की गुणवत्ता से कृषक सहमत है और वह सतुष्ट है। समर्थन मूल्य खरीदी केन्द्र टुडीला पर विकय की गयी ज्वार/ बाजरा सभी किसानों को वापिस की जा चुकी है। खरीदी केन्द्र पर ज्वार/ बाजरा का संग्रह विकय केन्द्र के कमरों में संग्रहित था, जिसमें शीलन नहीं पाई गई। किसानों द्वारा ज्वार/ बाजरा वापिस लेते समय किसी भी प्रकार का असंतोष होना नहीं पाया गया।