भिण्ड, 13 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई भिण्ड द्वारा एसएफएस प्रकल्प के माध्यम से अटेर रोड पर स्तिथ ईंट भट्टे पर बेसहारा व गरीब लोगों को वस्त्र वितरण किया गया। जहां पर प्रवासी मजदूर परिवारों के गरीब लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरुआत में जैन महाविद्यालय में स्तिथ स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की गई। उसके बाद सभी कार्यकर्ताओ नें अटेर रोड स्तिथ ईंट भट्टे पर पहुंचकर वस्त्र वितरण किया। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री सुमित यादव, जिला प्रमुख उमेश वर्मा, नगर उपाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, नगर प्रमुख अमन भारद्वाज, नगर सहमंत्री प्रदीप भदौरिया, आदित्य राजपूत, अनमोल शर्मा, रामबहादुर भदौरिया, प्रीती भदौरिया, श्रद्धा दीक्षित, नगर प्रमुख वर्षा चौधरी सहित समस्त नगर इकाई कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे। अमन भारद्वाज नें बताया कि स्वामी जी का व्यक्तित्व बहुत ही प्रभावशाली था, वे युवाओं को हमेशा ही जाग्रत करने का प्रयास करते रहे, उनका कहना था की मुझे 100 युवा दें दो मैं राष्ट्र का पुनर्निर्माण कर सकता हूं।