देश की एकता अखण्डता और सादगी की प्रतिमूर्ति थे शास्त्री

कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि

भिण्ड, 11 जनवरी। देश के दूसरे प्रधानमंत्री और ‘जय किसान, जय जवान’ का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की 56वीं पुण्यतिथि मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई।
कांग्रेस नेता संजय भूता ने पूर्व प्रधानमंत्री को नमन करते हुए कहा भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री ने एक ओर अपनी सादगी से राजनीति में नए मानक स्थापित किए तो वहीं दूसरी ओर अपने दृढ नेतृत्व से देश को विषम परिस्तिथियों में एकजुट कर जवानों और किसानों में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। राष्ट्रभक्ति व कर्तव्यनिष्ठा के ऐसे अद्वितीय प्रतीक को चरण वंदन करता हूं। युवा कांग्रेस के आइटिसेल सहयोजक दीपू दुबे ने कहा शास्त्री जी ने एकता और अखंडता के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उनका निधन 11 जनवरी 1966 को हुआ था, उन्होंने किसानों के लिए सबसे बड़े हितैषी के रूप में कार्य किया था। कार्यक्रम में अजय पुरोहित, हरनारायण शर्मा, अशोक गुप्ता, ममता मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर वीर प्रकाश, पिंटू शर्मा, बिजेन्द्र बघेल, आशीष भारद्वाज, मनोज जैन, बृजेश जैन, सोहन तिवारी, राधामोहन कटारे, गोपाल शाक्य, भगवेन्द्र शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन गोविंद शाक्य ने किया।

मौ में भी पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि

मौ। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री को उनकी 56वीं पुण्यतिथि पर मौ के इकबाल पठान, इरशाद पठान, जाहिद खां, मनोहर सिंह गौर, आलोक मिश्रा, अवधेश प्रजापति, समीर खां, सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रृद्धांजलि अर्पित की।