संस्कारित एवं समर्थ भारत भाविप का लक्ष्य : श्रवण पाठक

भिण्ड, 11 जनवरी। भारत विकास परिषद एक ऐसे समाज की कल्पना पर कार्य करती है, जिसमें सभी सामथ्र्यवान एवं सक्षम हों। जिस दिन देश का प्रत्येक बच्चा संस्कारित हो जाएगा, उस दिन हमारे देश से वृद्धाश्रम एवं बेसहारा की गिनती समाप्त हो जाएगी। भारत विकास परिषद इसी दृष्टि से संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन समाज में करती रहती है। यह विचार भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक कार्यशाला श्रवण पाठक ने मॉडल उमावि में भाविप की महिला शाखा जागृति द्वारा आयोजित गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम के अंतर्गत व्यक्त किए।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि डॉ. साकार तिवारी ने बच्चों को कोविड-19 पालन करने का आह्वान किया एवं उन्हें इससे बचने के विभिन्न सरल उपाय समझाए। शाखा के पदाधिकारियों एवं अतिथियों द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया। आज भारत विकास परिषद की महिला शाखा जागृति द्वारा विद्यालय के 10 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। शाखा सचिव श्रीमती दिव्या श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए पर परिषद के कार्यक्रम की रूपरेखा रखी और उत्कृष्ट छात्रों को बधाई दी। सह सचिव माधवी चौधरी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को सतत मेहनत करते हुए आगे बढऩे की प्रेरणा दी। प्रकल्प संयोजक स्नेह लता भदौरिया द्वारा बच्चों को सदैव सकारात्मक रहते हुए मेहनत करने का मंत्र दिया गया। कार्यक्रम स्थल पर सभी उपस्थित छात्र एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मास्क लगाकर कोविड-19 से बचाव का संदेश दे रहे थे। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आभा जैन, उपाध्यक्ष ऊषा नगरिया, सोनाली अग्रवाल, पल्लवी यादव, निशा भारद्वाज, राखी वर्मा, ममता श्रीवास्तव, सुषमा जैन, राघवेन्द्र राजावत, बृजेश श्रीवास एवं स्टाफ उपस्थित रहा।

आज सम्मानित होने वाले विद्यार्थी

भूमि अग्रवाल, अमन कुशवाह, आकांक्षा दीक्षित, सिद्धि अग्रवाल, शिवा कुशवाह, अंकित कुशवाह, दीपा जैन, आदित्य त्रिपाठी, अंशु चौरसिया को सम्मानित किया गया।