टीकाकरण हेतु सेव द चिल्ड्रन का संदेश देता रथ रवाना

गोहद बीएमओ ने दिखाई हरी झण्डी

भिण्ड, 11 जनवरी। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद में मंगलवार को मॉडलीज के सहयोग से सेव द चिल्ड्रन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण अभियान के अंतर्गत रथ मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बीएमओ डॉ. आलोक शर्मा द्वारा रथ मेला का शुभारंभ फीता काट एवं हरी झण्डी दिखाकर परियोजना क्षेत्र के लिए रवाना किया गया। सेव द चिल्ड्रन द्वारा कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम गोहद ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को गोहद, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोहद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐनो, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुहीसर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालनपुर में परियोजना का संचालन किया जा रहा है। रथ यात्रा का उद्देश्य परियोजना क्षेत्र में, किसी कारण प्रथम एवं द्वितीय टीकाकरण नहीं करवाया गया उस टीकाकरण को सुनिश्चित करना साथ ही लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरुक करना एवं रथ यात्रा के दौरान लोगों को पम्पलेट के माध्यम से जन जागरुकता फैलना है। इस कार्यक्रम में बीपीएम वीरेन्द्र अटल, बीसीएम राघवेन्द्र सिंह, पीएससी कॉर्डिनेटर फिरोज खान, जाकिर खान, श्रीमती सुमन सिंह, प्रगति मिश्रा, मनोज बिजोलिया सहित मालनपुर सेक्टर सुपर वाइजर सुरेन्द्र शर्मा और सभी सेव द चिल्ड्रन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।