रायतपुरा का खरीदी परिवर्तित कर गोहद किया

भिण्ड, 11 जनवरी। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्र रायतपुरा पर पिछले दिनों से बारिश के चलते किसानों की परेशानी को देखते हुए कलेक्टर ने सेवा सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा का खरीदी स्थल रायतपुरा से परिवर्तित कर कृषि उपज मण्डी गोहद कर दिया है।
खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में कृषकों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु सेवा सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा का खरीदी स्थल गोहद तहसील के ग्राम रायतपुरा में रखा गया था। उक्त स्थल पर संस्था द्वारा निरंतर खरीदी कार्य किया जा रहा है। परंतु पांच दिसंबर 2021 से मौसम खराब होने तथा वर्षा होने से खरीदी स्थल में कीचड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो रही है, जिस कारण खरीदी कार्य में समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिला विपणन अधिकारी जिला भिण्ड द्वारा उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था रायतपुरा का निरीक्षण किया गया तो उपार्जन स्थल पर वर्षा से कीचड़ जैसी स्थिति निर्मित होने होना पाया गया। इस वजह से उपार्जन केन्द्र पर कृषकों से खरीदी स्थल पर खरीदी कार्य करने में समस्या उत्पन्न हो रही थी। वर्तमान में हो रही लगातार वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए उपार्जन केन्द्र सेवा सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा का खरीदी स्थल रायतपुरा से परिवर्तित कर कृषि उपज मण्डी गोहद में किए जाने हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने जिला विपणन अधिकारी एवं जिला उपार्जन समिति के प्रस्ताव पर सेवा सहकारी संस्था शेरपुर रायतपुरा का खरीदी स्थल रायतपुरा से परिवर्तित कर कृषि उपज मण्डी गोहद स्थानांतरित कर दिया है।