भिण्ड, 11 जनवरी। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेहगांव एवं नायब तहसीलदार अमायन के प्रतिवेदन पर से सविता पुत्री शोभाराम निवासी सांदुरी तहसील मेहगांव की मडैय़न तिराहे अमायन में सड़क दुघर्टना में मृत्यु हो जाने पर उनके वैध वारिस पिता शोभाराम पुत्र ग्याराम निवासी ग्राम सांदुरी तहसील मेहगांव को 15 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
गंगेवा का दंगल मेला स्थगित
मौ। ग्राम घमूरी एवं छैकुरी के बीच धार्मिक स्थल गंगेवा स्थान पर हर वर्ष 14 जनवरी को लगने वाला दंगल मेला इस साल कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए निरस्त किया गया है। इस मेले में देश, प्रदेशभर से पहलवान अपनी अपनी कुश्ती का प्रदर्शन करने के लिए आते थे। उक्त जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच राजू पवैया ने दी है।