भिण्ड, 11 जनवरी। शा. आईटीआई भिण्ड में 12 जनवरी को जिला स्तरीय स्वरोजगार, रोजगार दिवस कार्यक्रम कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित किया जाएगा।
जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा स्वरोजगार मेले में शासन की स्वरोजगार सृजन योजनाओं, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के उद्यमियों को ऋण स्वीकृति एवं वितरण पत्र जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रदाय किए जाएंगे। कार्यक्रम में शासन के विभागों एवं सफल उद्यमियों द्वारा उद्यम की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। नवीन उद्यमियों को प्रोत्साहित करने हेतु पूर्व के सफल उद्यमियों द्वारा युवाओं को अपनी सफलता की कहानी मंच से साझा की जाएगी एवं स्वरोजगार संबंधित विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को अपने अनुभव भी व्यक्त किए जाएंगे।