किसानों को तत्काल यूरिया उपलब्ध हो : नायक

भिण्ड, 10 जनवरी। लहार अनुविभाग के किसानों ने यूरिया खाद की उपलब्धता को लेकर एसडीएम लहार से मांग की है। किसानों की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट संजीव नायक ने एसडीएम लहार से यूरिया की उपलब्धता के विषय में जानकारी ली, जिस पर मार्केटिंग सोसाइटी के संबंधित प्रबंधक को कल सुबह से यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। मौके पर अखलेश महते, योगेन्द्र सिंह, रूपसिंह, मुकेश बघेल, प्रमोद हरदेनियां, भूरे महते, नरेश तहनुगरिया, बच्चन खां, सुखबिर, मदान सिंह, हरिओम शर्मा, लल्लू कुशवाह, रूप नारायण शर्मा, रामरतन, सियाशरण, सोनू शर्मा, करू कुशवाह, दीपू कुशवाह, कमलेश, रंजीत राठौर, रामवीर बघेल, बटली शर्मा, पानसिंह कुशवाह, नरेश बघेल, संतु, साहब सिंह, रामकिशुन, भानसिंह आदि किसान मौजूद थे।