चौराहा पुलिस ने की धारा 188 की कार्रवाई 19 लोगों पर मामला दर्ज

पुलिस पर दबाव बनाने को लेकर थाने का घेराव व नारेबाजी करने वालों के विरुद्ध

भिण्ड, 10 जनवरी। गोहद चौराहा थाने के बाहर भीम आर्मी का नेता बताने वाला कमल नागर अपने साथ दो दर्जन से अधिक अपने समाज के लोगों को एकत्रित कर चौराहा थाने के बाहर पुलिस को अभद्र भाषा में नारेबाजी कर अपने खिलाफ दर्ज अपराध से अपना नाम हटाने की मांग को लेकर नारेबाजी और धरना देने लगा था, जिसे हटाने के लिए पुलिस को लगभग 10 घण्टे भारी मशक्कत के बाद तीन थानों का पुलिस फोर्स एकत्रित करना पड़ा। पुलिस ने काफी विचार और विमर्श के बाद आक्रोशित लोगों को यह कहते हुए शांत किया कि आप लोग अपना आवेदन दे दें, जांच के बाद अगर रिपोर्ट में आपका नाम गलत है तो उसे हटा दिया जाएगा, तब कहीं जाकर यह लोग शांत हुए।
हालांकि बीच में पुलिस को थोड़ा हल्का बल का उपयोग भी करना पड़ा, आक्रोशित भीड़ को खदेडऩा पड़ा, कमल नागर को थाने में बंद करना पड़ा, फिर बाद में देर शाम उसे छोड़ दिया गया। लेकिन पुलिस के खिलाफ इस तरह का धरना पुलिस के लिए नागवार गुजरा, दूसरे दिन 19 लोगों के विरुद्ध कोविड-19 के तहत कलेक्टर भिण्ड के आदेश की अव्हेलना करने के आरोप में 19 लोगों पर धारा 188 का अपराध दर्ज किया है। पुलिस के आला अफसरों का कहना है कि हमने यह अपराध फोटो और वीडियो के बाद किया है, शेष 15 लोगों की पहचान अभी नहीं हो सकी है। जिनकी पहचान का कार्य संचालित है, लेकिन इन लोगों के विरुद्ध इतनी हल्की कार्रवाई किसके इशारे पर की गई है, यह आज भी चर्चा का विषय बनी हुई है, इन लोगों द्वारा लगातार जो अपराध किए जा रहे हैं, उसके खिलाफ पुलिस मामूली कार्रवाई कर मामले को शांत करने का प्रयास कर रही है और अपराधियों का मनोबल बढ़ा रही है, ऐसी चर्चा आम जनमानस में है।
पुलिस के अनुसार आरोपी कमल नागर पुत्र जगदीश नागर निवासी ग्राम डाग सरकार, राम लक्ष्मण जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी ग्राम डाग सरकार, जसवंत जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव निवासी ग्राम डांग सरकार, अमृतलाल जाटव पुत्र हरकट जाटव निवासी ग्राम डांग सरकार, रुद्रप्रताप जाटव पुत्र राजेन्द्र सिंह जाटव निवासी ग्राम डांग सरकार, अभिषेक जाटव पुत्र सुरेन्द्र सिंह जाटव निवासी ग्राम डाग सरकार, बिपिन गर्ग पुत्र कमलेश गर्ग निवासी ग्राम डांग सरकार, रौनक पुत्र राकेश निवासी ग्राम डांग सरकार, गजराज जाटव पुत्र कृपाराम जाटव निवासी पिपाहड़ी, विशाल जाटव पुत्र मायाराम जाटव निवासी पिपाहड़ी, दीपक अर्गल पुत्र रामरतन अर्गल निवासी चक बरथरा गोहद, अनिल वंसत पुत्र भगवान सिंह जाटव निवासी बंधा बरथरा गोहद, उदय सिंह जाटव पुत्र रामप्रकाश जाटव निवासी माता का पुरा, छोटू जाटव पुत्र धनीराम जाटव निवासी गल्ला मण्डी के पीछे मेहगांव, रामनिवास अर्गल पुत्र महेश अर्गल निवासी चक बस्थरा गोहद, दीपक जाटव पुत्र अंतर सिंह जाटव निवासी घनश्याम पुरा गोहद, विकास जाटव पुत्र राजीव जाटव निवासी सुमेर कालौनी गोहद चौराहा, आकाश जाटव पुत्र चरन सिंह जाटव निवासी सुमेर कालोनी गोहद चौराहा, संतोष निगम पत्र रमेश निगम निवासी बिरखड़ी गोहद चौराहा आठ जनवरी 2022 को थाना परिसर पर करीब 10-15 अन्य व्यक्ति सभी लोग एकत्रित होकर थाना पर धरना प्रदर्शन करने लगे। उक्त लोगों को थाना प्रभारी व अन्य स्टाफ ने काफी समझाया कि वर्तमान में कोविड महामारी का दौर चल रहा है, इस कराण धरना प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं है। अगर आप लोगों के पास कोई धरना प्रदर्शन की अनुमति है तो बताएं, तो उक्त लोगों में किसी भी व्यक्ति द्वारा कोई अनुमति पेश नहीं की गई, उक्त लोगों का धरना प्रदर्शन से कोविड-19 महामारी फैलने की संभावना होने से एवं वर्तमान में कोरोना को महामारी घोषित किया गया है। उक्त लोगों द्वारा उपेक्षा पूर्ण आचरण कर अवैधानिक रूप से भीड़ इकट्ठी कर डीएम के आदेश का उल्लंघन किया गया है। जिस पर प्रकरण काम कर विवेचना में लिया गया है।