कोरोना के चलते राजनीतिक कार्यक्रम में तुरंत रोक लगाई जाए : दुबे

भिण्ड, 10 जनवरी। कोरोना के तीसरी लहर के संभावित बढ़ते प्रभाव के चलते भिण्ड में राजनीतिक कार्यक्रमों में रोक लगाने हेतु भिण्ड के पत्रकार आदित्य दुबे ने सोमवार को भिण्ड कलेक्टर के नाम आवेदन लगाया।
कलेक्टर को दिए आवेदन में पत्रकार आदित्य दुबे ने कहा कि जब जिले की आवाम के स्वास्थ को लेकर दर किनार करते हुए क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने ही बेहाल छोड़ दिया, तब मजबूरन मुझे जिले की जनता के लिए सामने आकर अपने चौथे स्तंभ का कर्तव्य पूर्ण किया। दुबे ने कहा कि कोई अपना जन्मदिन धूमधाम दे मना रहा हैं, तो कोई मंत्री बनकर जगह-जगह स्वागत करा रहा है, और कोई मंत्री बनकर सत्ता के रूप में स्वागत करने की बड़े पैमाने पर तैयारी कर रहा है। इसलिए इसपर तुरंत रोक लगनी चाहिए। वैसे भी भिण्ड में दो मामले कोरोना के आ चुके हैं, ये विस्फोट बड़े पैमाने पर न हो इसलिए राजनैतिक कार्यक्रमों पर रोक लगनी चाहिए।
ज्ञात रहे कि अभी राज्यमंत्री राजकुमार कुशवाह के स्वागत भीड़ और बिना मास्क के जो रहे है, और अब एक मंत्री की भिण्ड में आमद है। जबकि एक और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का हजारों की भीड़ में जन्मदिन मनाया गया और नगर पालिका के अधिकारी ने भी धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाकर मुख्यमंत्री के निर्देश की धज्जियां उड़ाई।