भिण्ड, 09 जनवरी। डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की स्मृति में रविवार को ग्वालियर रोड पर पिथनपुरा मोड़ पर स्थिति शिव एजुकेशन अकादमी परिसर में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रतन ज्योति चैरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा आयोजित किया गया।
शिविर में अपनी आंखों की जांच कराने आए एक सैकड़ा से अधिक लोगों में से 64 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया। यहां बता दें कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन हेतु चिन्हित मरीजों को शिविर स्थल से ले जाने, लाने तथा ठहरने एवं खाने की निशुल्क व्यवस्था रखी गई है। इनके ऑपरेशन रतनज्योति नेत्र चिकित्सालय ग्वालियर में नि:शुल्क किए जाएंगे। शिविर के व्यवस्थापक सुरेन्द्र कुमार चौधरी, विजय प्रकाश शर्मा ने चिकित्सक दल का सम्मान करने के बाद डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के व्यक्तित्व एवं सेवाभावी कार्यों पर प्रकाश डाला। आभार प्रदर्शन विजय शर्मा द्वारा किया गया। नेत्र शिविर में अरुण प्रताप सिंह, जितेन्द्र राजपूत, कैलाश नारायण शर्मा, राजेन्द्र चौधरी, प्रो. इकबाल अली, जयप्रकाश शर्मा आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।