मेहगांव में टीकाकरण केन्द्र पर एनसीसी, एनएसएस के वॉलेंंटियर्स दे रहे हैं निरंतर सेवाएं

भिण्ड, 06 जनवरी। 15 से 18 वर्ष के किशोरों और किशोरियों को राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान में टीकाकरण केन्द्र पर शा. महाविद्यालय मेहगांव के एनसीसी, एनएसएस के वॉलिंटियर्स अपनी निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। इन वॉलिंटियर्स द्वारा टीकाकरण केन्द्र पर अनुशासन बनाने एवं दो गज की दूरी को ध्यान में रखते हुए क्रमबद्ध लाइन को व्यवस्थित करने में सहयोग किया गया एवं रजिस्ट्रेशन करने में दामिनी त्यागी, कृतिका शर्मा, शिवानी जादौन, प्राची जादौन, निक्की जादौन, रामा भदोरिया, रिया सोनी आदि छात्राओं ने अपना सहयोग दिया। साथ ही कलेक्टर के आदेशानुसार द्वारा टीकाकरण की जानकारी भेजने के लिए महाविद्यालय की ओर से प्रभारी प्राचार्य आरके डबरिया द्वारा बनाई गई टीकाकरण समिति के सदस्य एनएसएस प्रभारी गिरिजा नरवरिया, प्रो. अनुग्रह दत्त, डॉ. प्रियंका सिंह बिसेन, शर्मा, प्रो. राधाकृष्ण शर्मा, प्रो. दुर्गेश गुप्ता, डॉ. हर्षद मिश्रा, प्रो. सुनील बंसल, प्रो. शिवप्रकाश नरवरिया, प्रो. वंदना श्रीवास्तव, प्रो. पुरुषोत्तम सिंह तोमर, अंबुजा गुप्ता, पूरन लाल, पूरन सिंह, रमेश कुमार शर्मा, कांति गर्ग, शैलेन्द्र रमन एवं सुशील चौधरी आदि के द्वारा जानकारी को भेजने में भी सहयोग दिया जा रहा है।